[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

उपायुक्त ने जेल परिसर का निरीक्षण कर बंदियों को नशा मुक्ति का दिया संदेश

राजेंद्र कुमार
सिरसा। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत स्थानीय जिला जेल परिसर में लगाए गए नशा मुक्ति कैंप का निरीक्षण कर बंदियों को नशा न करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया।

उपायुक्त श्री गुप्ता ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक सितंबर से ड्रग फ्री हरियाणा के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा शुरु की है। यह यात्रा प्रत्येक जिले में जाकर नागरिकों को नशे से दूर रहने के प्रति प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा के इस महा यज्ञ में हम सभी को मिलकर आहुति डालने की जरूरत है। नशे की वजह से बहुत से परिवार बिखर गए हैं। हम सभी को नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश व प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा। क्योंकि दूध दही के खाने से हरियाणा प्रदेश की पहचान है, लेकिन युवा नशे की गिरफ्त में आ गया है। इसलिए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि परिवार में खुशहाली बनी रहे।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जेल परिसर में बंदियों के लिए उनके घर पर बात करने के लिए लगाए गए टेलीफोन व रसाईघर का निरीक्षण किया और अन्य सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। इस अवसर पर एसीयूटी शाश्वत सांगवान, जेल अधीक्षक संजीव पातड, उप अधीक्षक रमेश कुमार, मोहन सिंह, सिविल अस्पताल से डा. पंकज शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button