उपायुक्त नेहा सिंह ने कुरुक्षेत्र को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल बनाने का उठाया जिम्मा ।
सामाजिक संस्थाएं और आमजन भी डीसी का सहयोग करने को तैयार ।

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र,(राणा) । कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सौंदर्य करण की दृष्टि से जिला को नंबर एक बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। सांसद नवीन जिंदल के कुरुक्षेत्र को विकसित बनाने के विजन को देखते हुए उनका प्रयास है कि धार्मिक नगरी की पहचान को पर्यटन एवं आस्था की दृष्टि से विश्व स्तर पर पहुंचाया जाए। इसके लिए वे खुद काम कर रही हैं। कुरुक्षेत्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में डीसी के जज्बे को देखते हुए उनके समर्थन में अब सामाजिक संस्थाएं और आम लोग भी आ रहे हैं जिससे इनका मनोबल मजबूत हुआ है।
उपयुक्त नेहा सिंह ने बताया कि हर विभाग से लोगों की समस्याओं को समाधान शिविर के माध्यम से हल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में रोजाना जिला स्तर पर और उप मंडल स्तर पर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को मानव अधिकार आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों के प्रति शिविर लगाकर जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है।
स्वच्छता को लेकर जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण और गार्बेज प्वाइंट खत्म करने के लिए उन्होंने सेक्टर 13 कांग्रेस भवन के साथ खाली जगह और कैलाश नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने थानेसर नगर परिषद के अधिकारियों को हिदायत दी कि उन्हें सफाई व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि निरंतर शहर के प्रत्येक डंपिंग स्थल और वार्डों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेना होगा ताकि शहर की सफाई व्यवस्था निरंतर बनी रह सके।डीसी के इस प्रयास की चारों तरफ सराहना हो रही है।