उद्योगों को गति देने के लिए कांग्रेस की कई योजनाएं लागू होगी अशोक बुवानीवाला
अशोक बुवानीवाला ने जींद में महावीर गुप्ता के समर्थन में दर्जनो कार्यक्रमों में की शिरकत
जीद 2 अक्तूबर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उद्योग सेल के प्रदेश अध्यक्ष व अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानी वाला आज जींद में कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए आए। बुवानीवाला आज बैंक रोड, जनता बाजार, कपड़ा मार्केट, पालिका बाजार, मेंन बाजार में करीबन एक दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत हुए और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महावीर गुप्ता के पक्ष में वोट की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, एवीएस प्रदेश के कोषाध्यक्ष कमल मित्तल, सावर गर्ग, रामधन जैन, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, पवन बंसल रजत सिंगल, सतीश गर्ग, सुरेश गर्ग, कृष्ण बिंदल, सुनिल गर्ग डॉ विवेक सिगला सहित प्रमुख समाज जन उपस्थित रहे।
बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही उद्योगों को गति देने के लिए कई योजनाओं को बनाया गया है। जिस भाजपा सरकार में उद्योग पलायन करने को मजबूर हुए, वहीं कांग्रेस की सरकार में वे उद्योग वापस आएंगे और सभी उद्योग मजबूत होंगे।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में औद्योगिक विकास के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए लेबर इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टरी राज से भी व्यापारी बहुत दुखी और परेशान रहे हैं। इस इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जाएगा। किसी भी महकमे का कोई भी इंस्पेक्टर बिना अधिकारिक तथ्यों के किसी भी उद्योग व व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकान में छापामारी नहीं कर सकेगा। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि घरेलू और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीति बनाई जाएगी। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उद्यमशील युवाओं को बाहर ना जाना पड़े।
व्यापारी वर्ग से कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए अशोक बुवानीवाला ने यह भी कहा कि व्यापारियों की हत्या, फिरौती, वसूली, अपहरण का डर नहीं होगा। ओके व्यापारी निडर होकर व्यापार कर सकें, इसके लिए बदमाश और बदमाशी पर नकेल कसी जाएगी।