Lifestylerajasthanदेश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

इस्काॅन मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा 14 मार्च को वृन्दावन के रमाकांत प्रभु 5दिवसीय कथा करेंगे।

इस्काॅन मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा 14 मार्च को

वृन्दावन के रमाकांत प्रभु 5दिवसीय कथा करेंगे।

 

उदयपुर  अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन के गगूंकुण्ड स्थित मन्दिर मे श्री गौर पूर्णिमा हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाई जायेगी। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव मे गौर कथा का मधुर श्रवणपान कराने वृन्दावन से पूज्य श्री रमाकांत प्रभु पधार रहे है। जो 12 से 16 मार्च तक सायंकाल 5दिवसीय कथा कीर्तन प्रवचन करेंगे। मायापुर वासी के अनुसार 14 मार्च को श्री चैतन्य महाप्रभु केआविर्भाव दिवस पर सायंकाल भजन कीर्तन, फूलो की होली, गौर कथा के मध्य चैतन्य महाप्रभु का पंचामृत पुष्पाभिषेक किया जाएगा।भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग महाप्रसाद धराकर आरती पश्चात वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button