खेल

इशिका गोयल ने फहराया परचम* *विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिताएं में जीते पदक* *रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 03 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक जीता*

इशिका गोयल ने फहराया परचम* *विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिताएं में जीते पदक* *रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 03 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक जीता*

*इशिका गोयल ने फहराया परचम*

*विशेष योग्यजन बच्चों की प्रतियोगिताएं में जीते पदक*

*रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 03 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक जीता*

जयपुर, जगतपुरा निवासी इशिका गोयल ने मैसूर (कर्नाटक) में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में 02 स्वर्ण एवं स्पेशल ओलंपियाड भारत द्वारा लुधियाना (पंजाब) में आयोजित फर्स्ट नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में 01 स्वर्ण तथा 01 रजत पदक जीता है।

मैसूर (कर्नाटक) में 5 से 12 दिसंबर तक रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 62 वीं नेशनल प्रतियोगिता में 25 राज्यों के विशेष योग्यजन बच्चों ने भाग लिया। जिसमें इशिका गोयल ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 200 मीटर और 400 मीटर प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये ।

इसी प्रकार लुधियाना (पंजाब) में 13 से 15 दिसंबर तक स्पेशल ओलंपियाड भारत द्वारा फर्स्ट नॉर्थ जोन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सात राज्यों ने भाग लिया । यहाँ भी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए इशिका गोयल ने रोलर स्केटिंग में 100 मीटर में गोल्ड और 300 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

  • विशेष बच्चो की दिशा स्कूल, निर्माण नगर की क्लास 9 की छात्रा इशिका गोयल ने पूर्व में भी राज्य स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त किये हैं । इशिका गोयल के पिता सुनील गोयल रेलवे में एवं माता सीमा गुप्ता जयपुरिया हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button