Crimerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

इंदिरा गाँधी नगर में गाड़ियों से बड़े पैमाने पर पेटोल चोरी थमने का नाम नहीं ले रही 

इंदिरा गाँधी नगर में गाड़ियों से बड़े पैमाने पर चोरी थमने का नाम नहीं ले रही — कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के इंदिरा गाँधी नगर की सेक्टर-3 कॉलोनी में कई माहों से चोरीयां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कई कई बार पेट्रोल की चोरियां होती रहती हैं। यहाँ तक कि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक के घर पर रखी गाड़ी से होली की रात को ही पाईप काट कर पेट्रोल निकाल ले गए।पेट्रोल चोरी का पता तब चला,जब पेट्रोल पंप पर ₹ 500/- का प्रेशर से जमीन पर गिर गया। पहले का पेट्रोल चोर ले गए और नुकसान पेट्रोल फैलने पर और हो गया। अभी पेट्रोल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं। आज होली पर कोई वर्क शॉप भी नहीं खुले मिले।कँही कोई कोई मिस्त्री मिला परंतु सामान नहीं मिला, बड़ी मशक्त से सही कराया, एक चोरी अनेक समस्याओं का कारण बनती है।आजकल किसी भी थाने, कचहरी समय और पैसे की बर्बादी के अलावा किसी को कुछ हाथ नहीं लगता है। पुलिस विभाग विभाग को ज्यादा सतर्कता और अपराधियों पर नियंत्रण जरूरी है।

Related Articles

Back to top button