Educationखेलबिज़नेस

इंटर पॉलीटेक्निक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

राजकीय बहुतकनीकी झज्जर में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय इंटर पॉलीटेक्निक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने पूरे दमखम से विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भागीदारी दिखाई ।

मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

लड़कों के जेवलिन थ्रो में सूरज जीपी छपार प्रथम स्थान, अनिल जीपी सिरसा द्वितीय और गुलशन जीपी भिवानी तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों के जेवलिन थ्रो में सोनम जीपीडब्लू फरीदाबाद , सिमरन जीपीडब्लू सिरसा द्वितीय और सरला जीपी नीलोखेड़ी तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर लड़कों की दौड़ में मोनू जीपी हिसार प्रथम, आदित्य जीपी हिसार द्वितीय और मनीष जीपी सोनीपत तृतीय स्थान पर रहे ।

1500 मीटर लड़कियों की दौड़ में नेहा रानी जीपी अंबाला प्रथम , शिवानी एसजेपीपी दामला द्वितीय और संध्या केसीजीपी (महिला) अंबाला तृतीय स्थान पर रही । लड़कियों की ऊंची कूद में किस्मत जीपी धांगर प्रथम, निशा जीपी छपार द्वितीय और संजना जीपीईस चिका तृतीय स्थान पर रहे । विशेष अतिथि के तौर पर श्री पंकज भल्ला , प्रधानाचार्य जीपी छपार व सितंबर 2024 में साइक्लिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी भूमिका और देखोकैंपस प्राइवेट लिमटेड के फाउंडर कम सीईओ चेतन गर्ग रहे ।

इस आयोजन में संस्थान के प्रधानाचार्य सहित सभी विभागाध्यक्ष , अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button