EducationJobs & Carrierrajasthan

इंटरनेशनल एडवेंचर कोर्स में भाग लेने के लिए सीकर के स्काउट सदस्य पचमढ़ी पहुंचे

इंटरनेशनल एडवेंचर कोर्स में भाग लेने के लिए सीकर के स्काउट सदस्य पचमढ़ी पहुंचे

 

 

भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम पंचमढ़ी ( मध्य प्रदेश )में किया जा रहा है जिसका आज उदघाटन हुआ l इस कैंप में सीकर जिले के स्थानीय संघ दांता के स्काउटर संजय रोहिल व अंकित कुमावत भाग ले रहे है l यह कैंप 2 से 8 मार्च तक चलेगा l इस कैंप के दौरान स्काउटर राइफल शूटिंग, घुड़ सवारी, पर्वतारोहण, रॉक क्लाइंबिंग तीरंदाजी पैराग्लाइडिंग व पहाड़ों में अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे एवं सीखेंगे l इस शिविर में श्रीलंका बांग्लादेश व अनेक देशों के स्काउट्स भाग लेंगे l सीकर के सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ,स्थानीय संघ दाता के सचिव रामलाल चौधरी व प्रभारी कमिश्नर रजनीश कुमार शर्मा सहायक सचिव फूलमोहम्मद, पी.डी. कुमावत, व आर्यन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्री रिछपाल सिंह लौरा ने सफलता हेत अग्रिम बधाई दी।

Related Articles

Back to top button