पिहोवा सुरेश राणा :-इंग्लैंड की राजधानी लंदन में स्थित साउथहाल में बने मंदिर के शिवलिंग व पशुपतिनाथ महादेव की मूर्ति पर चांदी का मुकुट अर्पण किया गया।विश्व भर में विख्यात श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख उमेश शर्मा व अरुण ठाकुर ने बताया कि चौदस व नव वर्ष के मौके अमेरिका के मैरीलेंड से पधारे स्वामी नालिनानन्द स्वामी द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद पहले शिवलिंग पर फिर पशुपति नाथ महादेव की मूर्ति पर चांदी का मुकुट अर्पित गया।
सारे वायलन्टर के प्रयास से मंदिर में आये श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जाता है। सभी त्योंहारो पर भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। लंगर प्रसाद लगातार प्रतिदिन सुबह से सांय तक चलाया जाता है।नववर्ष व मकर सक्रांति पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने के लिये पिछले कई वर्षों से एक टीम कार्य करती है।जिसमे भारत से आये युवाओं की टीम व हिंदू धर्म के लोगों के अलावा अन्य उन लोगो को भी जोड़ा हुआ है जिनकी हिंदू धर्म मे गहरी आस्था है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव भी मनाया जाता है। जल्द ही मंदिर की ऊपरी मंजिल के कार्य को पूरा करके मंदिर को भव्य रूप दिया जायेगा। भारत से समय समय पर इंग्लैंड भृमण पर आने वाले टूरिस्ट व सरकार के मंत्री,अधिकारी व अन्य लोग इस मंदिर में आते है।मंदिर ट्रस्ट की और से उनका स्वागत किया जाता रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में ट्रस्ट के सदस्य गुलु आंनद, शांति ,प्रवीण दीदी,पुजारी पंडित कार्ति,श्रीनाथ, सोनू कुश,जय शर्मा समेत अनेक अनुयायी मौजूद थे।