ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

इग्नू में 31 जनवरी तक करें सेमेस्टर, यूजी और पीजी में री-रेजिस्ट्रेशन:डॉ धर्म पाल

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने जनवरी 2025 सत्र के लिए सभी बैचलर्स और मास्टर पाठ्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन आरम्भ कर दिए है जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है उनके लिए 31 जनवरी 2025 तक री-रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है

ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2024 सत्र में सैमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमसीए,एमकॉम, बीसीए आदि में दाखिला लिया है उनको अपने अगले सेमेस्टर में री-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है इसी प्रकार जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2025 सत्र में बैचलर्स प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में दाखिला लिया है उन्हें जनवरी 2025 में द्वितीय और तृतीय वर्ष में दाखिला करवाना अनिवार्य है और जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2024 में एमए प्रथम वर्ष में दाखिला लिया उन्हें जनवरी 2025 द्वितीय वर्ष में दाखिला लेना अनिवार्य है

री-रेजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते है इग्नू द्वारा सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है की वह अपना री-रेजिस्ट्रेशन खुद से ही करवाएं दाखिले के समय जो विद्यार्थियों ने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया था उसी का प्रयोग करके विद्यार्थी री-रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है

यदि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर विजिट भी कर सकतें है और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की ईमेल rckarnal@ignou.ac.in पर मेल भी कर सकते है

Related Articles

Back to top button