आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन ने हरियाणा बिजली विभाग में ऑनलाइन पॉलिसी के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

चंडीगढ़,(राणा) । बिजली विभाग की यूनियन आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन ने कॉर्डिनेशन कमेटी इलेक्ट्रिसिटी के आहवान पर चण्डीगढ़ के निजीकरण , हड़ताली कर्मचारी साथियों के समर्थन में और हरियाणा बिजली विभाग में ऑनलाइन पॉलिसी के खिलाफ पिहोवा यूनिट ने दीपक सैनी यूनिट उप प्रधान की अध्यक्षता में पिहोवा बिजली विभाग उपमंडल कार्यालयों पर गेट मीटिंग की गई । जिसकी अध्यक्षता यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने की।
यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा कि चंडीगढ़ बिजली विभाग और उतर प्रदेश के वाराणसी डिस्कॉम में बिजली विभाग मुनाफे में चल रहा है वहां पर कोई भी घाटा नहीं हो रहा है फिर भी सरकार पूंजीपतियों को सौंपने बिजली विभाग जा रही है। निजीकरण से पब्लिक को भी नुकसान होगा । प्राइवेट कंपनी सब्सिडी को खत्म कर बिजली की यूनिट के रेट बढ़ाएगी जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा। सरकार को निजीकरण पर रोक लगानी चाहिए। यदि चंडीगढ़ के प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
सचिव संधू ने कहा कि हरियाणा बिजली विभाग में ऑनलाइन पॉलिसी को लागू किया है पहले जे ई लेवल तक ऑनलाइन पॉलिसी को लागू किया था जिसमें बिजली विभाग में हादसे बढ़ रहे है जिससे दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है । यूनियन ने ऑनलाइन पॉलिसी को बंद करने की मांग की है जिससे दुर्घटनाएं नहीं होंगी। अब निगम मैनेजमेंट ऑनलाइन तबादले पॉलिसी को सभी कर्मचारियों को लागू कर रहा है । दूसरी जगह तबादला होने से कर्मचारियों को लाइनों को पता नहीं चलता । लाइनों की क्रॉसिंग बहुत हो रही है। जिससे बिजली की दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं।
यूनियन ने कहा कि यदि निगम मैनेजमेंट ने ऑनलाइन तबादले पॉलिसी की नहीं रोका तो यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। संधू ने कहा कि अधिकारियों ने कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी चण्डीगढ़ में लगाई है जिसका यूनियन विरोध करती है । केंद्रीय कमेटी ने निगम मैनेजमेंट को लिखित में पहले ही विरोध दर्ज करा दिया । यदि कर्मचारियों के खिलाफ के खिलाफ की गई कार्यवाही को अधिकारियो ने वापिस नहीं लिया तो यूनियन उस अधिकारी के खिलाफ यूनियन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी । बिजली से संबंधित कोई कार्य में बाधा आती है तो उसकी जिम्मेवारी उस अधिकारी की खुद की होगी।
इस मौके पर रावल गुप्ता, मोहिंद्र वर्मा, पंकज पूरी, वरुण गुप्ता, मुकेश गोस्वामी, सुरेन्द्र सिंह, हवा सिंह, ईश्वर, दिनेश राणा, जॉनी वर्मा, निर्मल सिंह, फकीर चंद, बलवान, सौरभ पथानीया, प्रदीप कुमार, अंकित सारसा, गुलाब सिंह जे ई, प्रेम कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।