Maharashtra

आरसीबीक्यूसी रोटरी ड्रीम रन के पहले संस्करण में 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़

आरसीबीक्यूसी रोटरी ड्रीम रन के पहले संस्करण में 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़

आरसीबीक्यूसी रोटरी ड्रीम रन के पहले संस्करण में 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़

 

मुंबई: संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले

रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे क्वीन सिटी द्वारा आयोजित पहले संस्करण रोटरी ड्रीम रन में करीब 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ मुंबई के फैशन स्ट्रीट और क्रॉस मैदान पर आयोजित की गई।

आरसीबीक्यूसी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, इवेंट डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, अमला रूइया, सचिव सुरेंद्र रूइया, कोषाध्यक्ष विजय सिंघल, रेडियो मिर्ची की आरजे ज्ञानेश्वरी और योग गुरु राधेश्याम ने झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की।अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा, “आज का दिन वास्तव में प्रेरणादायक रहा। सभी प्रतिभागियों के जुनून और ऊर्जा ने इस इवेंट को एक यादगार अनुभव बना दिया। यह सिर्फ एक रेस नहीं थी, बल्कि फिटनेस, दृढ़ संकल्प और एकता की यात्रा थी। हम एक ऐसी कम्युनिटी का हिस्सा हैं, जो न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि समाज के लिए भी काम करती है। आज की दौड़ एक खास उद्देश्य – ‘स्पेशली-एबल्ड बच्चों’ के समर्थन के लिए थी। हर प्रतिभागी इस नेक कारण में योगदानकर्ता है।”मुंबई और उसके बाहर से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 66 विजेताओं को पुरुष और महिला वर्ग में 5 आयु वर्गों में पुरस्कार दिए गए। यह पुरस्कार 10 किमी, 5 किमी और 2.5 किमी फैमिली रन में वितरित किए गए।फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियां जैसे मिषिका चौरसिया, निखत भुर्जी ,फराह टिटिना ,उमेश फेरवानी, और सिमरन आहूजा ने भी इस इवेंट में भाग लिया।

इवेंट डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने सभी विशिष्ट अतिथियों, प्रायोजकों, इवेंट पार्टनर्स, समर्थकों, रोटरी क्लब्स, रोट्रैक्ट क्लब्स, रोटरी सदस्यों, अन्न, मीडिया, ट्रैफिक पुलिस, मुंबई महानगर पुलिस, बीएमसी अधिकारियों, डॉक्टरों, फिजियो टीम और इवेंट मैनेजमेंट टीम स्पोर्ट रिकनेक्ट का धन्यवाद किया।सचिव सुरेंद्र रूइया ने सभी विजेताओं को बधाई दी और विशेष रूप से राकेश अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विजय सिंघल, सुरेश तोड़ी, श्याम सिंघानिया, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, अनुप गुप्ता, विनय खंडेलवाल, दिनेश शर्मा, हिरेन गोसालिया, विनोद भीमराजका, रमेश जैन, गिरीश अग्रवाल और सुकेश शाह का उनके योगदान और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

इस आयोजन में डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, आलोक और रजनी मोहट्टा, अनिल और अंजू चोकसी, अनिल और किरण गोयनका, अनुपमा और महेश Jalan, डॉ. रेनू गुप्ता, अरुण सेखसरिया, पूजा शर्मा, शशि अग्रवाल, महेंद्र और मृदुला अग्रवाल, मुरारी और सुमति अग्रवाल, डॉ. उषिन, प्रमोद चोकानी, राजीव और सुनीता Jalan, राजकुमार और संतोष अग्रवाल, राल्फी झिराद , कल्पना जैन, साधना सिंघानिया, मेघना शाह, अलका रूइया, कविता तोड़ी, सुशील कुमार और रेवा अग्रवाल, रचना सिंघल, योगी और नमिता अग्रवाल सहित अन्य रोटरी सदस्यों ने भाग लिया।रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे क्वीन सिटी का यह पहला संस्करण बेहद सफल रहा और इसे भविष्य में हर साल आयोजित करने की योजना है।

Back to top button