Lifestyle

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*

*आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

*जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*

 

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य खोडियार-साबरमती एवं चांदलोडिया बी केबिन-खोडियार स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलुरू रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग खोडियार-चांदलोडिया- साबरमती जं.-अहमदाबाद होकर संचालित होगी।

Related Articles

Back to top button