बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

आरपीआई (आठवले) के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भिवानी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह का किया समर्थन

भिवानी, 15 सितंबर : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वार्ड नंबर-एक से पूर्व पार्षद नरेश शर्मा ने आरपीआई (आठवले) के राष्ट्रीय सचिव कुंदन चौधरी से विचार-विमर्श कर भिवानी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व मंत्री ठाकुर बीर सिंह के पौत्र अभिजीत लाल सिंह का समर्थन किया है। नरेश शर्मा ने कहा कि बीते 12 सितंबर को आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिवानी में आए थे। उस दौरान उन्होंने किसी भी पार्टी के समर्थन का इशारा नहीं किया। नरेश शर्मा ने बताया कि पार्टी हित में निर्दलीय व पार्टी की नीतियों में विश्वास रखने वाले तथा सभी का मान-सम्मान करने वाले उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया था। नरेश ने बताया कि भिवानी के सभी 31 वार्डो व गांवों में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता अभिजीत लाल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। गौरतलब होगा कि पार्टी के बहुत कार्यकर्ता चुनाव में निर्देश का इंतजार कर रहे है। इस निर्णय से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा और अभिजीत भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। नरेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह से आरपीआई कार्यकर्ताओं को रूबरू करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button