राज्य

आमजन की समस्याओं का समाधान शिविर के जरिये अधिकारियो  द्वारा किया जा रहा समाधान- विधायक कपूर सिंह- 

समाधान शिविर में प्राप्त 4 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर निपटारा- 

भिवानी/बवानी खेङा,11 नवम्बर।
विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि की अध्यक्षता में बवानी खेङा बीडीपीओ कार्यालय में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण डेलीबेसिज पर जिला, उपमंडल और खण्ड स्तरीय अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है। सरकार का मुख्य ध्येय लोगों की धरातल से जुड़ी समस्याओं को बारीकी से जानकार त्वरित कार्यवाही करते हुए उसका निपटारा करवाना है। अन्तोदय योजना के तहत समस्याओं का समाधान भी तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करके करना है।
आज सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर में 04 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की गई। समाधान शिविर में बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, बीजेपी के पदाधिकारी और अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
 बीडीपीओ भजन लाल शर्मा ने बताया  कि सरकार के निर्देशानुसार जिला विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल व खंड  स्तर पर विकास एवं पंचायत विभाग तथा  शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालयों में डेलीबेसिज पर प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन करके क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। नागरिक इन समाधान शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।
 आज समाधान शिविर में आई शिकायतों में गांव जमालपुर की सूमन देवी की पति की मृत्यु होने पर मलकियत में नाम दर्ज करवाने की और गांव जीता खेङी निवासी राजकुमार की मलकियत अपने पुत्र के नाम करवाने की शिकायतों का त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे मौके पर ही पूरा करवाया गया।
 -समाधान शिविर इन शिकायतों का त्वरित कार्यवाही से हो रहा है समाधान-
 समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा बाकी बची दो शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया।
समाधान शिविर में बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, भाजपा के पदाधिकारी तथा   कार्यालय के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button