बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
आफताब ने मांगा हर नूंहवासी का समर्थन, कहा नूंह का करेंगे मिलकर विकास
छपेड़ा, नूंह, छ्छेड़ा, किरा आदि के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस को दिया समर्थन

छपेड़ा, नूंह, छ्छेड़ा, किरा आदि के सैंकड़ों लोगों ने इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस को दिया समर्थन
आफताब ने मांगा हर नूंहवासी का समर्थन, कहा नूंह का करेंगे मिलकर विकास
जैसे जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे कांग्रेस मजबूत होती जा रही है, दिन प्रतिदिन मिल रहे जन समर्थन से नूंह में मुकाबला एक तरफा नजर आ रहा है। भले ही जाकिर हुसैन के पुत्र दल बदल कर इनेलो से चुनाव लड़ रहे हों लेकिन उनके पिता जाकिर हुसैन का अभी भी बीजेपी में बने रहना लोगों के हजम नहीं हो रहा है। अधिकांश लोग इसे बीजेपी इनेलो की मिलीभगत मानकर कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं।

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर किरा गांव के लोगों का समर्थन मिला, गांव के पूर्व सरपंच महेश, धर्मेंद्र छपेड़ा , राकेश सलम्बा , विक्रम सलम्बा , बिरजेश बड़का , मनोज पल्ला, दिनेश खेड़ा,पवन, रमन, आकाश किरा , अमित, सन्नी, रघुवीर, रिंकू पल्ला, कृष्ण पल्ला, मुकेश, दिनेश, मनोज, मुकेश आदि ने बीजेपी इनेलो आदि छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को छपेड़ा गांव में तीन अलग अलग जगह स्मार्थन मिला जहां पंडित रामनारायण, पंडित दौलतराम शास्त्री, रोहताश पंडित, तेजराम, बुद्धि पंडित, उत्तर सिंह यादव, बाबूराम पंडित, लोकेश पंडित, चौ० बुद्ध सिंह, चौ० महावीर, कुलदीप, नवल सिंह, कन्हैया पंडित, रामप्रसाद प्रजापत, गिधर, राज, राजबीर, भगत सिंह, जयराम सरपंच, दालचंद सरपंच, राधे बाल्मीकि, नवल, देवकरण, बाल मुकुंद, तरुण शर्मा कार्यकारणी सदस्य बीजेपी, राजू बाल्मीकि, महेंद्र बाल्मीकि, संजय, राधे, अरुण, इंदर प्रजापति, जसराम मेम्बर, राम प्रशाद मेम्बर, दीपक बाल्मीकि आदि ने बीजेपी इनेलो आदि दलों को छोड़कर कांग्रेस में आस्था जताई।