राजनीति
आपदा प्रबंधन के तहत 94 ग्राम पंचायतों को दी जाएगी तीन करोड़ की राशि

राजेंद्र कुमार
सिरसा,। घग्घर व रंगोई नाले के तटबंधों को बांधने व मजबूत करने में जिन ग्राम पंचायतों ने सहयोग किया है, उनको आपदा प्रबंधन के तहत सरकार की ओर से जिला को तीन करोड़ 9 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, जिसमें से करीब दो करोड़ की राशि संबंधित ग्राम पंचायतों को दी जा चुकी है। शेष राशि भी जल्द ही संबंधित ग्राम पंचायतों को जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि घग्घर नदी व रंगोई नाले के साथ लगते करीब 94 ग्राम पंचायतों ने प्रशासन के निर्देशानुसार बाढ़ से बचाव के लिए ट्रैक्टर-ट्राली, जेसीबी व अन्य मशीनरी के साथ तटबंधों को मजबूत करने का काम किया था। इस कार्य में प्रशासन के साथ ग्राम पंचायतों का पूरा सहयोग रहा। प्रशासन की ओर से पहले ही सभी ग्राम पंचायतों को आश्वासन दिया गया था कि तटबंधों की मजबूती के कार्यों में जो भी खर्च होगा, उसकी पूर्ति सरकार की ओर से करवा दी जाएगी। इसी कड़ी में आपदा प्रबंधन के तहत यह राशि ग्राम पंचायतों को जारी की जा रही है।