आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना का विधायक गोपाल कांडा व गोविंद कांडा को नोटिस जारी
राजेन्द्र कुमार
सिरसा, 27 अगस्त। सिरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत पर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा व उनके भाई गोविंद कांडा को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में उन्होंने 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है।
सिरसा के भादरा बाजार निवासी शिकायतकर्ता राज कुमार शर्मा पुत्र होशियारी लाल निवासी सिरसा द्वारा विधायक गोपाल कांडा व गोविंद कांडा के विरुद्ध आदर्श अचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत दर्ज करवाई गई।शिकायत में अद्र्ध आचार संहिता लगने के बावजूद सिरसा विधानसभा क्षेत्र के बेगू,नहराना ,चड़ीवाल व चौबुर्जा सहित विभिन्न गांवों में लाखों रुपए वितरित करने के आरोप लगाए हैं।
इस संबंध में सिरसा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त दोनों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
उधर, शिकायत कर्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने के लिए दिल्ली पाहुँच गया है तथा कल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर सारे सबूत सही आगामी कार्यवाही के लिए आग्रह करूँगा।
————