Crime

आत्मघाती हमला* *श्याम नगर इलाके की घटना, ठेला वाले को डंडों से पिटा , हालत गंभीर*

आत्मघाती हमला* *श्याम नगर इलाके की घटना, ठेला वाले को डंडों से पिटा , हालत गंभीर*

*आत्मघाती हमला*

 

*श्याम नगर इलाके की घटना, ठेला वाले को डंडों से पिटा , हालत गंभीर*

 

जयपुर | जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर कल रात को विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के समीप दिलीप कुमार एवं शिव कुमार नाम के दो व्यक्ति जो दोनों अंडे का ठेला लगता है उसका यह ठेला करीब10 वर्षों से विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास लगाता है | शुक्रवार रात करीव 11:00 बजे ठेला को साईड कर झाडू लगा रहा था | दोनों रिश्ते में साला और जीजा है | दिलीप कुमार एवं शिवकुमार ठेला को साइड कर झाड़ू लगाने के दरमियान ही ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाडी आकर रूकती है जो बिना नेम प्लेट का स्कॉर्पियो गाड़ी था | करीब 8 से 10 लोग उसमें सवार थे निकलते ही ताबड़तोड़ डंडों और लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया | दोनों ताबड़तोड़ हमले से कुछ समझ नहीं पाया | हमले के दरमियान दोनों गंभीर रूप से घारल हो गया | प्रहार करता रहा जान बचाने के लिए इधर उधर भागता है लाठी और डंडो के ताबडतोड प्रहार के दौरान उसके दोनों हाथ, पैर और सर पर काफी गंभीर चोटे आई है | दोनों खून से लथपथ मेट्रो स्टेशन के पास ही पड़े थे किसी राहगीर ने उनके घर के नम्बर लेकर वालों को फोन के माध्यम से सूचना दिया , उसके बाद श्याम नगर थाने वाले आए तहकीकात शुरू हुई | उसको सवाई मानसिंह अस्पताल के पोलीट्रोमा वार्ड संख्या 113 में भर्ती कराया गया है | गंभीर रूप से घायल और बेहोशी का हालत में उसको ट्रॉमा सेंटर पर लाया गया | आत्मघाती हमले के बाद बेसुद ट्रॉली पर पडा व्यक्ति कुछ बोलने में असमर्थ है | श्याम नगर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पर जो सीसी कैमरा लगा है उसको खखांल रहे हैं आसपास के कैमरे को भी खखांला जा रहा हैं | एफ आई आर कर दिया गया है |जांच व छानवीन की जा रही है | बहुत जल्द पकड़ा जाएगा | बिहार के मधुवनी जिला निवासी गाॕव रूपोली हाल कटेवा नगर, जयपुर में पत्नी व बच्चे के साथ रहता है | ठेला लगाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता था | बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने घायल हुए व्यक्ति दिलीप कुमार एवं शिव कुमार से पोलीट्रोमा सेंटर जाकर मुलाकात किया | उनके परिजनो से बातचीत किया | समाज के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि समाज की ओर से परिवार जनों को सहयोग राशि दिया गया है और समाज हर संभव मदद करेगा है | बिहार समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि ट्रोमा सेंटर में बाहरी व्यक्ति होने के कारण उनको कोई मदद नही मिल रहा हैं | कुछ भी निःशुल्क नहीं मिल रहा है | जांच और दवाई पैसे देने के बाद मिलता है | यह बहुत दुख की बात है | इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद भी बाहरी लोगों को कुछ भी अस्पताल की ओर से नहीं मिलता है | दोपहर तक बेड उपलब्ध नहीं कराया गया था | और वह शुल्क देने के बाद ही वह जांच संभव होगा | जिसके पास पैसा नहीं होगा वह व्यक्ति बिवस वही मर जाएगा | सरकार के नियम से प्रवासी बिहारवासी में आक्रोश है | वहां के डॉक्टर भी किसी तरह से कोई मदद नहीं कर रहे हैं | बिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे सामने में ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया था | डॉक्टर से मिलकर तुरंत प्रभाव से इलाज करने के लिए कहा गया है | यदि हमलावर नहीं पकड़ा गया तो बिहार समाज की ओर से थाने को घिराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा |

 

Related Articles

Back to top button