आंखों की नि:शुल्क जांच, ऑप्रेशन व कैंसर स्क्रीनिंग जांच कैंप 18 को
भिवानी, 12 सितंबर : भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद का लैंस वाला नि:शुल्क ऑप्रेशन एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप 18 सितंबर बुधवार सुबह 9 बजे से एक बजे तक स्थानीय दादरी गेट स्थित श्रीकृष्ण प्रमाणी मंदिर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि कैंप में गुरूग्राम के इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सैंटर व कैंसर स्क्रीनिंग कैंप के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्ट्ीट्यूट एंड रिसर्च सैंटर का सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि कैंप में आने वाले प्रात: 9 बजे से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मरीजों को 300 टोकन दिए जाएंगे। अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि भिवानी परिवार मैत्री संघ प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह नि:शुल्क कैंप आयोजित करता है। भिवानी में अब तक 18 कैंप आयोजित किए जा चुके है, यह 19वां कैंप डॉलर गु्रप द्वारा प्रायोजित किया गया है। चेतन ने आमजन से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इस कैंप के बारे में बताएं, ताकि वे नेत्र ऑप्रेशन व कैंसर स्क्रीनिंग जांच का लाभ उठा सके।