Crime

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार

फरीदाबाद में राजस्थान-लखनऊ आईपीएल मैच में सट्टा लगाने व लगवाने वाले 5 आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से 41,500 रुपए, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाइल और एक वाईफाई बरामद हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पुनित (31) निवासी सेक्टर-17, चरनजीत (48) निवासी सेक्टर-85, हितेश (36) निवासी एनआईटी 1 नम्बर, दिलीप (48) निवासी एनआईटी 5 नम्बर और रोविन (32) निवासी एनआईटी-1 के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को गश्त के दौरान मिली सूचना के बाद सेक्टर 85 पुनित के किराये के मकान से काबू किया है।
आरोपियो से मौके पर 41,500 रुपए नगद, 3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फाई बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button