खेल
Trending

आइस स्केटिंग खेल का जिला स्तरीय ट्रायल 7 को ,खेलों इंडिया व नेशनल गेम्स के होना है हिसार की टीम का चयन 

महाबीर स्टेडियम में स्केटिंग ग्राउंड में होगा ट्रायल नेशनल ईवेंट के लिए जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेना होगा जरुरी

हिसार। विन्टर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग के महत्वपूण्र ईवेंट खेलों इंडिया एवं उतराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेमस की स्टेट टीम चयन करने की कड़ी में हिसार की टीम का चयन 7 दिसम्बर शनिवार शाम चार बजे महाबीर स्टेडियम ट्रायल से होगा। यह ट्रायल पूणरुप से नि:शुल्क होगा। यह कहना है हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा का। उन्होंने कहा कहा कि अगले वर्ष जनवरी व फरवरी में होने वाले खेलों इंडिया व नेशनल गेम्स के हिसार की टीम का चयन किया जाएगा। अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने कहा कि ईवेंट खेलों इंडिया एवं उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स । जिसमें मुख्य रूप से अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए स्पीड एवं फिगर आइस स्केटिंग के इवेंट के लिए अंडर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स को पहले से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उनके अनुसार नेशनल ईवेंट के लिए जिला स्तरीय में भाग लेना जरुरी किया गया है।

इन पर रहेगा फोकस

हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा के अनुसार हिसार जिले के टॉपर्स खिलाडिय़ोंं का डाटा तैयार करनेखिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दिलवानेअधिक से अधिक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करनेकोच के लिए वित्तिय मदद करने के लिए रणनीति बनाने व हरियाणा प्रदेश में ओलम्पिक खेल आईस स्केटिंग को ओर अधिक लोकप्रीय बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

कहां-कहां खेला जाता है आइस स्केटिंग खेल

हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार विंटर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग वर्तमान में देश के 20 से अधिक राज्यों व चार केन्द्र शासित प्रदेशों में खेला जाता है। जिनमें से मुख्य रुप से तेलंगानादिल्लीआंध्र प्रदेशहरियाणाउत्तराखंडउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रजम्मू-कश्मीरलद्दाखहिमाचल प्रदेशतमिलनाडुपंजाबराजस्थानकर्नाटकझारखण्डकेरलमध्य प्रदेशगुजरातपश्चिमी बंगालतेलंगानाछत्तीसगढ़ में यह खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

Related Articles

Back to top button