खेल
आइंस्टाइन इंटरनेशनल स्कूल के पार्थ ने जुड़ो में जीता स्वर्ण पदक
शाहाबाद मारकंडा, (देवेंद्र राय)। आइंस्टाइन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी पार्थ ने डिस्ट्रिक्ट जुडो एसोसिएशन पानीपत द्वारा गुरुकुल जुडो अकादमी में आयोजित इंटर क्लब जुडो टूर्नामेंट में भाग लिया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पार्थ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
स्कूल की डायरेक्टर दीपाली सिंघल ने बताया कि पार्थ ने स्वर्ण पदक जीत कर न केवल स्कूल का अपितु अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने अथक परिश्रम कर जूडो का प्रशिक्षण लिया और शानदार जीत हासिल की। दीपाली सिंघल ने विद्यार्थी व अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत कर शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरित किया।