सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने ढाणी बिरण में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 12 बोतल अवैध शराब देशी, 48 हाफ बोतल देशी व 50 क्वार्टर देसी शराब के किए बरामद।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है जो इसी अभियान के तहत सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम ने ढाणी बीरन में एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 26.11.2024 को सीआईए स्टाफ2 भिवानी के मुख्य सिपाही सोनू अपनी टीम के साथ गांव बीरन मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की ढाणी बीरन में एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टे में शराब रखकर बेच रहा है पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को प्लास्टिक कट्टे में अवैध शराब रखकर बेचते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हवा सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी दिनोद जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 12 बोतल अवैध शराब देशी, 48 हाफ बोतल शराब देशी व 50 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए गए हैं।*
आरोपी हवा सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना तोशाम में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।