संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास अल खैमाह एवं अंतर्राष्ट्रीय पार्लियामेंट फ्यूनमा कोलंबिया एंड अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट डॉ विभा भारद्वाज को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मानित किया गया
भिवानी, ( ): संयुक्त अरब अमीरात सरकार में निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रास अल खैमाह एवं अंतर्राष्ट्रीय पार्लियामेंट फ्यूनमा कोलंबिया एंड अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट डॉ विभा भारद्वाज का शनिवार को यहां सांस्कृतिक सदन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक घनश्यामदास सर्राफ पहुंचे। जबकि समारोह की अध्यक्षता भीम सौपर्णा ने की। समारोह के आयोजक पंडित नेकीराम शर्मा समिति के प्रधान राजकुमार शर्मा सेवानिवृत बीडीपीओ रहे। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने डॉ विभा भारद्वाज के अचीवमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भिवानी और हरियाणा के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। सर्राफ ने कहा कि डॉ विभा ने यहां के रेतीले क्षेत्र बहुतायत में पाए जाने वाले मरुवृक्ष खेजड़ी (जाटी) पर रिसर्च कर उसका जूस तैयार किया है जिसमें सबसे ज्यादा न्यूट्रीशन पाए जाते हैं। डॉ विभा भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि डा.विभा भारद्वाज ने अपनी उपलब्धि से यह साबित कर दिया है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बस उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर डा.विभा भारद्वाज ने कहा कि आज उन्हें जो मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वे समाज की आभारी हैं। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि उनकी रिसर्च मानव जीवन के कल्याण के लिए रहे।
इस अवसर पर डा.विभा भारद्वाज के पिता वेद पुजारी, ब्लाक समिति के चेयरमैन सीताराम शर्मा, पवन कुमार सहल, प्रो.सुरेन्द्र शर्मा, शिक्षाविद डा.बुद्धदेव आर्य, कांति चंद्र एडवोकेट, युद्धिष्ठर एडवोकेट, सुरजभान खरकिया, प्रेम धनानिया, सुधीर सरपंच उमरावत, सुभाष फौजी प्रधान, प्रो.के.सी.वर्मा, गोवर्धन आचार्य, इंस्पेक्टर रामनिवास, जगतनारायण भारद्वाज, सत्यनारायण ट्रस्टी, धर्मपाल डीएसपी, रतिराम सैनी, रामनारायण रोहिल्ला, बलवीर रंगा, प्रवक्ता भूपेन्द्र, सुरेन्द्र, अनिल वत्स, कुलभूषण शर्मा, हरिश हलवासिया, आनंद शर्मा धारेडू, शकुंतला कौशिक, रणधीर डीपीई, राजकुमार प्रिंसीपल, मा.मुंशीराम, सुरेश शर्मा रोडवेज, स्वतंत्र भट्ट, अशोक गुप्ता, भवान शंकर पटवारी, संजय काकड़ौली, राममेहर शास्त्री, मा.हरिकिशन, महेश गौड़, किरोड़ीमल कौशिक, नरेश मास्टर, विजय खरकिया, राकेश गौड़, रणसिंह कस्वा, कैप्टन कश्मीर, मोनू पटेल, अनिल आसरी, एडवोकेट सुनील शर्मा, नवीता तंवर प्रिंसीपल, संजय मिश्रा, सुनील शास्त्री, मोनिका अत्री, सुमन शर्मा, विजय शर्मा, टीना समेत अनेक लोग मौजूद थे।