अबकी बार किसानों को दिल्ली कूच से रोका व दुव्र्यवहार किया तो होगा बड़ा आंदोलन : जोगेंद्र तालु
भिवानी, 05 दिसंबर : न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसान हित से जुड़े अन्य मांग व मुद्दों को लेकर बीते करीबन 9 माह से हरियाणा व पंजाब के बॉर्डरों पर धरनारत्त किसानों द्वारा 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। ऐसे में यदि इस बार किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया या किसानों के साथ दुव्र्यवहार किया गया तो सरकार को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने प्रैस को जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि जब भी अन्नदाता अपने हकों की मांग को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान करता है तो सरकार द्वार किसानों की आवाज सुनने की बजाए उन्हे उनके साथ दुव्र्यवहार करते हुए दिल्ली जाने से रोक दिया जाता है, जिसके चलते पिछले लंबे समय से अन्नदाता अपने हकों के लिए सडक़ों पर ही है। उन्होंने कहा कि अब किसानों द्वारा 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। ऐसे में यदि अब किसानों को दिल्ली जाने का रास्ता नहीं दिया गया तथा उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया तो विभिन्न किसान संगठन, सर्व खाप एवं सामाजिक संगठन एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। तालु ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विभिन्न प्रकार के षडय़ंत्र रचकर किसानों से उनकी जमीन हथियाना चाहती है, ऐसा किसान नहीं होने देंगे। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों की सभी मांगें पूरी कर उन्हे राहत प्रदान करें।