अपरधियों व अपराध के खिलाफ हरियाणा- राजस्थान पुलिस अधिकारियों की कोआर्डिनेशन बैठक
हरियाणा और राजस्थान पुलिस ने अपरधियों व अपराध के खिलाफ बनाई संयुक्त रणनीति
सांझा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा
राजेंद्र कुमार
सिरसा । अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर और अधिक कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए सिरसा जिला के साथ लगते राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जिला के नाथूसरी चौपटा थाना में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पुलिस के डीएसपी जगत सिंह मोर ने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए दोनों राज्यों के थाना प्रभारी तथा पुलिस अधिकारी बेहतर तालमेल बनाएं ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में बच ना पाए। डीएसपी जगत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अगर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपराध करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने तथा पकड़वाने में एक दूसरे का बेहतर ढंग से सहयोग करेंगे, तो भविष्य में अपराधिक वारदातों पर निश्चित तौर पर अंकुश लगेगा तथा भविष्य में होने वाली अपराधिक वारदातों की पुनरावृति को भी रोका जा सकेगा।
इस अवसर पर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न मामलों में बातचीत आरोपियों की धरपकड़ के लिए सूची सांझा की तथा एक दूसरे का सहयोग करने का प्रण लिया। बैठक के दौरान दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने बेहतर तालमेल के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी फैसला लिया गया ताकि अपराधिक वारदातों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहे।
इस अवसर पर राजस्थान के भादरा के डीएसपी नरेंद्र पूनिया ने भी बैठक में सुझाव रखते हुए कहा कि अपराधिक वारदातों तथा नशा तस्करों पर बेहतर ढंग से शिकंजा कसने के लिए दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन पर पैनी नजर रखी जाए । इस अवसर पर गोगामेडी थाना प्रभारी अजय कुमार, ऐलनाबाद के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम , सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवीलाल तथा डिंग थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामनिवास सहित अनेक पुलिस कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।