ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अपने श्रम व प्रतिभा की बदौलत कामयाबी का परचम फहराने वाले शिक्षार्थियों से प्रशिक्षक को असली ख़ुशी मिलती है : विशाल कंडवाल, सीआरपीएफ कमांडेंट

संजय मिश्रा,चण्डीगढ़

चण्डीगढ़ : जिस तरह लहलहाती फसल देख किसान का सीना ख़ुशी से फूल उठता है, वैसे ही प्रसन्नता शिक्षक व शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोगों को उस वक़्त होती है, जब उनके शिक्षार्थी अपने श्रम व प्रतिभा की बदौलत कामयाबी का परचम लहराते हैं। यह बात जीरकपुर में स्थित माउंट कार्मल स्कूल के नौवें स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक समारोह ‘पनैश 2.0’  में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमित गुप्ता, पीसीएस, एसडीएम, डेराबस्सी और सीआरपीएफ की पाँचवीं बटालियन के कमांडेंट विशाल कंडवाल ने कही।

उन्होंने छात्रों को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान को याद रखने और उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए कहा।स्कूल के संस्थापकों और निदेशकों, डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल के नेतृत्व में कक्षा प्री नर्सरी से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक समृद्धि के जीवंत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कई शानदार प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सार्थक संदेश को उजागर करने वाला नाटक, ऊर्जावान और सुंदर नृत्य, हमेशा जीवंत रहने वाला भांगड़ा और अंत में एक मंत्रमुग्ध करने वाला ग्रैंड फिनाले शामिल रहा, जिसने सभागार को ऊर्जा और आनंद से भर दिया। अंत में प्रधानाचार्या रश्मि आईवी रफ़ी ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की।

Related Articles

Back to top button