तकनीकीब्रेकिंग न्यूज़

पंचायतें अपने गांवों को स्वच्छ रखने में प्रशासन का करें सहयोग : अशोक मुंजाल

कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला परिषद के सीईओ अशोक मुंजाल ने ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के दौरान कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत सभी गांवों ने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा व सराहनीय कार्य किया। उन्होंने शेष बची ग्राम पंचायतों से अपील करते हुए कहा कि वे इन 15 ग्राम पंचायतों से प्रेरणा ले और अपने-अपने गांवों को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा और इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटे का श्रमदान किया जाएगा। इस एक घंटे में सभी गांव के सरपंच, ग्राम वासी, सफाई कर्मी स्वच्छता पोर्टल निर्धारित स्थानों की सफाई करेंगे तथा उन स्थानों के अतिरिक्त गांव में कहीं पर भी गंदगी नजर आती है तो उसे भी साफ करेंगे। इस सफाई अभियान के बाद जो भी इस स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित जानकारी है या कोई उपेक्षाएं है उन्हें पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांवों में सफाई अभियान को चलाएं ताकि गांव के साथ-साथ पूरे प्रदेश को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मोहन लाल सैनी, प्रवीण वर्मा, तरूण कुमार सहित जिला परिषद के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

किन-किन ग्राम पंचायतों व सरपंचों को किया गया सम्मानित

जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत अपने-अपने गांवों में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रथम चरण में 15 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत चनारथल सरपंच जसविन्द्र कौर, ग्राम पंचायत रामशरण माजरा सरपंच रीना देवी, ग्राम पंचायत मोहडी सरपंच सुखदीप सिंह, ग्राम पंचायत बडौंदी सरपंच मलकीत कौर, ग्राम पंचायत जलबेहडा ब्लॉक इस्माइलाबाद सरपंच रीना देवी, ग्राम पंचायत बाबैन सरपंच संजीव कुमार, ग्राम पंचायत धनौरा जाटान सरपंच सुभाष चंद, ग्राम पंचायत कोलापुर सरपंच कमलेश रानी, ग्राम पंचायत अभिमन्युपुर सरपंच गौरव आर्य, ग्राम पंचायत किरमच सरपंच रणबीर सिंह, ग्राम पंचायत अढोन सरपंच रीना रानी, ग्राम पंचायत अजरानी सरपंच दलबीर सिंह, ग्राम पंचायत हरिगढ भौरख सरपंच कमल कुमार, ग्राम पंचायत उमरी सरपंच मीना देवी को स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button