
अनुप धानक पर की गई टिप्पणी का अनुसूचित समाज ने जताया विरोध
भिवानी, 15 सितंबर। नैना चौटाला द्वारा अनूप धानक के बारे में दी गई टिप्पणी की अनुसूचित समाज के लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि नैना चौटाला को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगनी चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा जजपा पार्टी को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। नैना चौटाला के ब्यानों का विरोध जताते हुए अनिल सोलंकी भाजपा एससी मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष, कपूर लडवाल भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री, श्याम मेघवाल प्रधान मेघवाल समाज, लालू, विजय सिंहमार पर्यावरण प्रहरी आदि ने कहा कि रंग रूप तो भगवान की देन है हमें इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं उन्हें इस तरह की भाषा का प्रयोग शोभा नहीं देता।