देश-दुनिया

अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा चाइनीस मांझा का बहिष्कार को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया

अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा चाइनीस मांझा का बहिष्कार को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया

एक संदेश समाज के नाम

चाइनीस मांझा का बहिष्कार करो

अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा चाइनीस मांझा का बहिष्कार को लेकर समाज में जागरूकता का संदेश दिया

मकर संक्रांति के अवसर पर सभी लोग पतंग उड़ा कर इस महोत्सव को बनाते हैं और इसमें चाइनीस मांझा का उपयोग भी किया जाता है आज अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा समाज में संदेश दिया कि इस चाइनीस मांझा को उपयोग करते समय बेजुबा पक्षियों घायल हो जाते हैं उनकी मृत्यु भी हो जाती है दुपहिया वाहन पर चलने वाले राहगीर को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ती है उनका गला कट जाता है कई बार तो बच्चों को पतंग उड़ाते समय करंट भी लग जाता है

इस मौक पर विद्याधर नगर विधानसभा की जनसेविका मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड ने बताया की चाइनीस मांझा को बहिष्कार करें इसका उपयोग न करें उन्होंने बताया की सिर्फ पतंग को पतंग ही नहीं कटता है साथ में इंसानों को भी और बेजुबान पक्षियों को भी कटता है और दुपहिया वाहन पर चलने वाले राहगीरों के कान कट जाते हैं गले कट जाते हैं नाक कट जाती है उंगली कट जाती है और मंजू शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की की चाइनीस मांझा का उपयोग न करें और सब हम मिलकर इस चाइनीस माझे को बहिष्कार करें इस मौके पर अन्नपूर्णा नारी संगठन के सदस्य संतोष, विनीता, पूजा सेन, नीरज सैनी, पूर्वी साहीवाल, नमीता अग्रवाल, सुरभी सिंह ,अनुराधा शर्मा ,अर्चना शर्मा, प्रभा शर्मा एवं अन्य नारी संगठन के सदस्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button