Educationबिज़नेसराजनीति

अध्यापकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलेगा अध्यापक संघ

प्रेस नोट

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला जींद 25 फरवरी को अध्यापकों की मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलेगा

जींद, 22 फरवरी: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, जिला जींद, आगामी 25 फरवरी को अध्यापकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) जींद से मिलेगा। संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याओं और उनकी जायज मांगों से अवगत कराया जाएगा।

संघ के जिला अध्यक्ष हैप्पी मोर व सचिव महावीर पोपड़ा ने बताया कि हरियाणा के शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें वेतन विसंगतियां, स्थानांतरण नीति में सुधार, पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं, HKRN टीचर्स के वेतन में होने वाली देरी और उनके वेतन पर लगने वाले GST व शिक्षकों के कार्यभार से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण समस्याएं शामिल हैं।

संघ ने सरकार और शिक्षा विभाग से शिक्षकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button