Lifestyle

अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन *अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

 

रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर- बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09619, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.01.25, को अजमेर से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 08.01.25 को 13.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्य 09620, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.01.25, बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होकर दिनांक 09.01.25 को 07.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, उधना, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

  • इस रेलसेवा में 16 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

Related Articles

Back to top button