अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग परिसंघ सदस्यों ने जताया शोक
भिवानी, 5 दिसंबर। हरियाणा प्रदेश चमार सघर्ष समिति के राज्य प्रवक्ता राजेश चौधरी की माता किताबो देवी के आकस्मिक निधन पर अखिल भारतीय दलित पिछड़ा वर्ग माइनॉरिटीआदिवासी परिसघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जोगपाल व परिसघ जिला प्रधान सीताराम रंगा, जिला महासचिव हरिश मेहरा, कोषाध्यक्ष सुर्दशन पौडिय़ा, जिला प्रभारी हरिराम , राज्य सचिव सुन्दर सिहं लोहन ने बैठक कर शोक प्रस्ताव पास किया। उन्होंने कहा कि राजेश चौधरी की माता सरल, धार्मिक प्रवृति व अम्बेडकरी- फुले विचार धारा मानने वाली एक निर्भिक आर्दश महिला थी। उनके निधन से परिवार को तो काफी क्षति हुई है, इसके साथ समाज को भी क्षति हुई। परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि शोक सन्तप्त परिवार यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवगत आत्मा को श्रृद्धा सुमन अप्रित करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।