अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश सचिव ने बवानीखेड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार का किया समर्थन

भिवानी, 13 सितंबर : अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश सचिव कर्मवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सोच युवा हितैषी रही है। जिसने हमेशा से युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार बढ़ाने पर जोर देने के साथ-साथ युवा उम्मीदवार को आगे लाने का काम किया। जिसका उदाहरण कांग्रेस ने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से युवा उम्मीदवार प्रदीप नरवाल को चुनावी मैदान में उतारकर दिया है। कर्मवीर सिंह ने कहा कि वे बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल का समर्थन करते है कि पूरी जी-जान लगाकर उन्हे जीत दिलाने का काम करेंगे। कर्मवीर सिंह ने कहा कि बवानीखेड़ा सहित प्रदेश भर की जनता भाजपा के कुशासन से बुरी तरह से परेशान हो चुकी है तथा कांग्रेस को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदीप नरवाल को बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने से युवा वर्ग में जोश व उत्साह है, क्योंकि वे जानते है कि युवाओं के रोजगार व शिक्षा संबंधी समस्याओं को सिर्फ युवा ही समझ सकता है।