Οअखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कांग्रेस को समर्थन देने पर किया मंथन
क्षत्रिय महासभा के Οकार्यालय पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत
Οमान, सम्मान देने और अधिकार की रक्षा वाले का ही साथ देगा राजपूत समाज: सुरेंद्र सिंह राजपूत
जंगशेर राणा
चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत गत दिवस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पर पहुंचे, जहां महासभा के तमाम पदाधिकारियों ने पगड़ी बांधकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया। क्षत्रिय महासभा से जुड़े राजपूत समाज के लोगों ने सुरेंद्र सिंह राजपूत के साथ कांग्रेस को समर्थन देने पर मंथन किया। राजपूत समाज ने निर्णय लिया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर शीघ्र ही क्षत्रिय महासभा द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने यह भी कहा कि हरियाणा में भाजपा ने क्षत्रिय समाज का साथ नहीं दिया। राजनीति और सत्ता में क्षत्रिय समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई। राजा मिहिर भोज के मामले में भी बीजेपी सरकार ने क्षत्रिय समाज का सहयोग नहीं किया।
बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का समुचित विकास ना हो पाने की बात भी उठाई गई। क्षत्रिय समाज ने इन तमाम बिंदुओं पर विचार मंथन कर निर्णय लिया कि क्षत्रिय महासभा द्वारा शीघ्र ही बैठक कर निर्णय ले लिया जाएगा कि 5 अक्टूबर को क्षत्रिय महासभा किसको समर्थन देगी। सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि मान, सम्मान देने वाले और अधिकार की रक्षा करने वाले का ही राजपूत समाज साथ देगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलने के साथ लोगों के मान सम्मान और अधिकारों की रक्षा करना कांग्रेस की विचारधारा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पर जब-जब संकट आया है तो क्षत्रिय समाज ने अपना कदम आगे बढ़कर सहयोग किया है। देश और समाज के सशक्तिकरण में राजपूत समाज का अमूल्य योगदान है इसलिए राजपूत समाज अधिकारों से वंचित रखने वाले का हमेशा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजपूत समाज के लिए कोई काम नहीं किया है।