[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनिया

अंकुश बड़कोदिया के फ्लाइंग अफसर बनने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

नारनौल। गांव कुतबापुर में जन्में अंकुश बड़कोदिया एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर (पॉयलेट) बने हैं। पॉयलेट बनने पर तीनों सेनाओं की अध्यक्ष एवं देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनके कंधों पर एयरफोर्स की विंग लगाकर उन्हें सम्मानित किया। अंकुश को कड़ी मेहनत एवं बुलंद हौसलों के बल पर एयरफोर्स की फाइटर टुकड़ी की प्रथम पंक्ति में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है। राष्ट्रपति से सम्मानित होने के उपरांत सोमवार को जब वह गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने अंकुश का गाजे-बाजे से धूमधाम से स्वागत किया।

इस मौके पर गांव के स्कूल में उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों एवं ग्रामीण बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। अंकुश के पिता राजपाल सरकारी टीचर हैं।

गांव पहुंचे फ्लाइंग अफसर अंकुश बड़कोदिया को समारोह स्थल तक ले जाते युवा।

इस मौके पर अंकुश बड़कोदिया ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर बड़े से बड़े मुकाम हासिल किया जा सकता है। सही मार्ग दर्शन एवं लक्ष्य निर्धारित करके उस पर लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि 12वीं करने के बाद वह सोनीपत के राई स्पोट्र्स स्कूल से जुड़ गए थे तथा वहां उन्होंने स्वीमिंग की। इसी दौरान एनडीए के फार्म निकले तथा उसकी परीक्षा हुई, जिसमें वह सफल रहे। तीन साल तक पुणे में एनडीए की। उसके बाद वह पॉयलेट की ट्रेनिंग के लिए एक साल तक हैदराबाद रहे। वहां से पासआउट होने गत 17 जून को देश की राष्ट्रपति ने एयरफोर्स की विंग लगाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस सफलता के पीछे अपने परिवारजनों के आशीर्वाद एवं मार्ग-दर्शन को बताया।

गांव के स्कूल में आयोजित समारोह में जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार मुख्यातिथि थे, जिनका गांव की सरपंच मनोज देवी ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बाबा बिरमदास जनजागरण समिति के प्रधान डा. एचडी यादव कृषि वैज्ञानिक एवं विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बव्वा जिला रेवाड़ी के चेयरमैन विक्रम सिंह यादव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

 

इस अवसर पर प्राचार्य विजय सिंह, संतीश तंवर उपप्रधान अनुसूचित जाति-जनजाति, नवदीप, राकेश, नरेश, रणबीर प्रवक्ता, भगवान दास बिजली निगम, मामन गणियार, मामचंद मूलौदी, अशोक पूर्व सरपंच, संजय शर्मा प्राचार्य, मनोज कुमार, बलवंत, मदन, गोकल, सरोज, सुमन, गीता, मनोज कुमार, पांची व पंकज ग्रोवर लहरोदा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन महेंद्र सिंह यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button